रामगढ़: आगामी नवरात्रि दुर्गा पूजा पर्व को लेकर अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन के निर्देशानुसार परीक्षयमान उपसमाहर्ता पंकज कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी पंडाल समिति के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान पंकज कुमार ने पूजा पंडाल समिति अध्यक्षों से क्रमवार रूप से पूजा के आयोजन में आने वाली समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। पंकज कुमार ने पंडाल समिति के सभी अध्यक्षों को नवरात्रि दुर्गा पूजा के आयोजन में निम्न बातों का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया

जिसमें की पूजा पंडाल में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था हेतु वायरिंग तार आदि की जांच विद्युत विभाग के अभियंता के माध्यम से साथ समय करवाने ताकि आगजनी की कोई घटना उत्पन्न ना हो, कहीं भी पूजा पंडाल रास्ता को बाधित कर नहीं बनाया जाए, पूजा पंडाल विवादित स्थान या भूमि पर नहीं बनाया जाए।

बैठक के दौरान पूजा पंडाल के सदस्यों को निर्देश दिया गया कि  सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था हो, विजयदशमी विसर्जन जुलूस में किसी प्रकार की आपसी टकराव की संभावना उत्पन्न ना हो इसका विशेष ध्यान रखें, पूजा स्थलों या जुलूस में लाउडस्पीकर निर्धारित मानक ध्वनि में ही बजे और उसमें उत्तेजक गाने एवं भड़काऊ नारेबाजी ना करें, पूजा पंडाल एवं रावण दहन का कार्यक्रम वाले स्थान पर भी भीड़भाड़ को नियंत्रित रखने एवं आगजनी से बचाव हेतु फर्स्ट एड बॉक्स पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था कमेटी के माध्यम से कराया जाए। 

साथ ही सभी पूजा समिति के सदस्यों को जबरन चंदा वसूली न करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए। वहीं विसर्जन के समय निर्धारित रूट पर ही जुलूस को ले जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से सभी पंडाल समिति के सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!