बड़कागांव: दुर्गा पूजा में विधि-व्यवस्था को लेकर उरीमारी ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक रविवार को हुई। बैठक के दौरान लोगों ने पूजा में विधि व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए कई आवश्यक सुझाव दिए।
पुलिस को दें संदिग्ध गतिविधियों की सूचना : प्रभारी, उरीमारी ओपी
उरीमारी ओपी प्रभारी बीरबल करमाली ने सभी सुझावों पर अमल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पंडाल भ्रमण के दौरान श्रद्धालु वाहन का उपयोग कम करें, पूजा पंडाल में भ्रमण कर रहे हैं परिवार के छोटे बच्चों के पॉकेट में नाम, पता सहित आवश्यक फोन नंबर रखने, घूमने के दौरान कीमती सामानों एवं गहनों के प्रयोग से परहेज करें।
उन्होंने कहा कि आपात स्थिति के लिए पूजा पंडालों के निकट नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर या संबंधित पुलिस पदाधिकारी का नंबर प्रदर्शित करें, अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति के पास संदिग्ध सामान दिखे तो उसकी सूचना नजदीकी पुलिसकर्मी या उरीमारी ओपी में जरूर दें। इस दौरान उन्होंने मोटरसाइकिल में डबल लॉक सिस्टम का प्रयोग करने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से उरीमारी ओपी प्रभारी बीरबल करमाली, एएसआई रसिक किस्कू, पोटंगा पंचायत के मुखिया चरका करमाली, पूजा समिति के सचिव सीताराम किस्कू, डॉ जी आर भगत, कजरू उरांव, महावीर साव, गणेश राम, महेश कुमार, राजपति कुमार, दिनेश करमाली, कार्तिक मांझी, सुखू मांझी, सूरज बेसरा, विनोद हेम्ब्रोम, राजेंद्र सोरेन, पप्पू लाल मांझी, कानू मरांडी, लालो महतो सहित कई लोग मौजूद थे।