शांति-व्यवस्था भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई: बीडीओ

बड़कागांव (हजारीबाग): मुहर्रम को लेकर बड़कागांव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र मंडल की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने किया। बैठक की शुरुआत में सभी अखाड़े के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों से जुलूस मार्ग की जानकारी ली गई। साथ ही विभिन्न समस्याओं एवं समाधान की भी विचार विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र मंडल ने कहा कि जो भी जुलूस मार्ग है उसी मार्ग से जुलूस गुजरेगी। कोई नया रूट से जुलूस निकालने का प्रयास न करें। प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। शांति-व्यवस्था भंग करने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने कहा कि पूर्व में हुई घटना को लेकर थाना परिसर में 11 जुलाई को प्रशासन के नेतृत्व में बैठक होगी। जिसमें दोनों समुदाय के 10-10 लोग शामिल होंगे। पूर्व की तरह की घटना की पूर्णावर्ती ना हो इसके लिए प्रशासन सजग है ।

मौके पर उपप्रमुख बच्चन देव कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, मुखिया मोहम्मद तकरीरमुला खान, पंचायत समिति सदस्य रंजीत चौबे, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम,भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो,रामसेवक सोनी,मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव, असिन अरशद,अजीत कुमार,मोहम्मद इम्तियाज अली, योगेंद्र महतो, श्रीकांत निराला, मोहम्मद मेराज मोहम्मद खुर्शीद आलम,मोहम्मद सलीम, नारायण ठाकुर,शिव शंकर उर्फ शिबू मेहता, किशोर कुमार,उदय मेहता, मोहम्मद बाबर,सीताराम राणा, बिगल किशोर महतो, मोहम्मद आवेश, सत्यजीत विद्या अलंकार,मोहम्मद सोनू इराकी,दामोदर मेहता, जांनिसार आलम, मोहम्मद ओवेस, किशोर राणा, मो मेराज, विमल महतो, मो आजाद, नारायण ठाकुर मोहम्मद आजाद सीताराम राणा, हुलास प्रसाद, भोलानाथ महतो , त्रिभुवन राणा, मोहम्मद हुसैन, सहित दोनों समुदाय के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!