उरीमारी (हजारीबाग): सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र अंतर्गत उरीमारी सीएचपी साइलो से हो रहे वायु प्रदूषण के खिलाफ उरीमारी के लोग गोलबंद होकर प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। इसे लेकर गुरुवार को उरीमारी बस्ती में ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सुखू मांझी और संचालन कार्तिक मांझी ने किया।
मौके पर ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि उरीमारी बस्ती के समीप सीसीएल की सीएचपी साइलो से वायु प्रदूषण काफी ज्यादा हो रहा है। जिससे उरीमारी बस्ती, जोजो टोला सहित आसपास के सभी ग्रामीण धूल और गर्द से त्राहिमाम कर रहे हैं। सीएचपी साइलो से निकलने वाले धूल-कण लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा है। घरों में पीने के पानी तक में कोयले के धूलकण की मोटी परत देखी जा सकती है और लोग इस पानी को पीने के लिए विवश है।
कहा गया कि अगर सीसीएल प्रबंधन ग्रामीण की समस्या का समाधान नहीं करती है तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी सीसीएल प्रबंधन की होगी।
बैठक में मुख्य रूप से संजय टुडू, राजू पवारिया, सोलेन हंसदा, कौलेश्वर सोरेन, अर्जुन प्रजापति, गूदल प्रजापति, बालेश्वर प्रजापति, तालो बेसरा, सोधन पवारिया, कुला प्रजापति, जुगल प्रजापति, दिनेश प्रजापति, दिलीप कुमार महतो, सनी बेसरा, बसंत सोरेन, भादो करमाली, बंधु करमाली, बुधन करमाली, अरविंद प्रजापति, विनोद प्रजापति, वासुदेव प्रजापति, गोरा प्रजापति, भवानी प्रसाद, सावित्री देवी, रेणु देवी, सारो देवी, सुनीता देवी, अनीता देवी, प्यासो देवी, चंचला देवी सहित कई लोग मौजूद थे।
