मतगणना आज, रिजल्ट को लेकर बढ़ी उत्सुकता

रामगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम चंद घंटों में आपके सामने होगा। लोकतंत्र के इस महापर्व में 4 जून को मतगणना के साथ परिणाम  साफ होगा कि केंद्र में किसकी सरकार बनेगी और किस लोकसभा क्षेत्र में किस प्रत्याशी ने चुनावी दंगल जीत लिया। कहीं पुराने चेहरे पर जनता की मुहर दिखेगी तो कहीं नये चेहरे भी चुनकर आएंगे। जो अगले पांच वर्षों तक अपने संसदीय क्षेत्र के विकास में सारथी की भूमिका निभाएंगे। साथ ही संसद में अपने लोकसभा क्षेत्र की आवाज  बनेंगे।

इधर, सात चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद से परिणाम को  लेकर चर्चा का बाजार काफी गर्म रहा है। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदों के ख्वाब सजाए मतदाताओं ने चुनाव में उत्साह के साथ अपनी भागीदारी निभाई है। विजेता प्रत्याशी इन उम्मीदों पर कितने खरे उतरते हैं यह अगले पांच वर्षों बाद ही साफ हो पाएगा। हजारीबाग लोकसभा में जनता का विश्वास जीतने में किस उम्मीदवार ने सफतला पाई है यह परिणाम आने के बाद ही साफ हो सकेगा। 

 हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के नये सांसद से लोगों की कई उम्मीदें हैं। पतरातू प्रखंड में कुछ पुराने और जटिल लेकिन महत्वपूर्ण मुद्दे आज भी कायम हैं। विकास की गति मंद.पड़ी दिखती है। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य की बुनियादी समस्याएं भी जड़ जमाएं बैठी है। इसके साथ ही कई ज्वलंत मुद्दे भी हैं जिनकी वजह से फिलहाल सर्वांगीण विकास की बातें यहां बेमानी प्रतीत होती हैं। 

क्षेत्र के लोगों ने कई मुद्दों को Khabar Cell से किया साक्षा

केंद्रीय विद्यालय को भुरकुंडा में वापस लाना क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग है। नये सांसद से उम्मीद रहेगी कि केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा लाया जाए। साथ ही सड़क, पुल, पुलिया, ओवरब्रिज, अंडरपास सें संबंधित लंबित योजनाओं को क्रियान्वित कराया जाए। जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और बेहतर हो सके। 

योगेश दांगी,भाजपा नेता (भुरकुंडा)

 

हजारीबाग लोकसभा के नये सांसद से यही उम्मीद रहेगी कि पतरातू के ग्रामीण और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मूलभाव सुविधाएं जरूर बहाल हो। आवागमन की समस्याओं को तत्परता से दूर किया जाए। सभी सरकारी योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित हो। रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई और आमजनों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।

रामा ठाकुर, कांग्रेसी नेता (बरकाकाना)

 

पतरातू प्रखंड में उच्च तकनीकी शिक्षा का सरकारी संस्थान और आधुनिक सुविधाओं से लैस बड़े सरकारी अस्पताल की अदद जरूरत है। कोयलांचल में वर्षों से बसे भूमिहीनों और गरीबों के लिए रोजी-रोजगार की दिशा में भी पहल होनी चाहिए। हजारीबाग के नये सांसद से उम्मीदें हैं कि स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा और बेरोजगारी के लिए जरूरी कदम उठाएंगे। 

रूदल कुमार, समाजसेवी (सौंदा ‘डी’)

 

बिजली व्यवस्था में व्यापक सुधार की जरूरत है। इससे आए दिन आम जनता को परेशानी उठानी पड़ती है। पेड़ और डाली गिरने से पोल और तार क्षतिग्रस्त होते हैं। तकनीकी खराबी  सुधार करने में काफी समय लगता है। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से चुनकर आनेवाले नये सांसद से उम्मीद रहेगी कि बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करायें। वन और आबादी वाले इलाके में बिजली के तार अंडरग्राउंड किए जाएं।

राजकिशोर पांडेय, कांग्रेसी नेता (भुरकुंडा)

 

प्राईवेट स्कूलों की मनमानी काफी बढ़ गई है। यूनिफॉर्म सहित पठन-पाठन सामग्री में होती कमिशन खोरी बंद होनी चाहिए। नये सांसद से उम्मीद रहेगी कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार की पहल करें। जिससे अभिभावकों का शोषण बंद हो। साथ ही मध्यम और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। सरकारी शिक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त करनी चाहिए।

किशुन नायक, समाजसेवी (भुरकुंडा)

 

 

विस्थापन क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है। विस्थापितों और प्रभावितों के लिए ठोस और पारदर्शी नीतियां नहीं है। जो भी कानूनी प्रावधान हैं उनका पालन नहीं किया जाता है। लोग जमीन गंवाकर पलायन करने को बाध्य किए जा रहे हैं। पुनर्वास, रोजी-रोजगार और मुआवजे को लेकर हजारों विस्थापित मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। हजारीबाग के नये सांसद से उम्मीद रहेगी कि विस्थापितों के अधिकार की रक्षा करे और कानूनी प्रावधानों का पारदर्शिता के साथ पालन जरूर सुनिश्चित कराएं।

किशोर कुमार महतो, मुखिया, कटिया (पतरातू)

By Admin

error: Content is protected !!