PF and Pension related cases executed in ccl barkasayalPF and Pension related cases executed in ccl barkasayal

ऑफिसर्स क्लब भुरकुंडा में पीएफ त्रिपक्षीय समन्वय समिति की बैठक सह पेंशन अदालत का हुआ आयोजन

• 132 आवेदनों में 32 का हुआ निष्पादन

रामगढ़: रीवर साइड स्थित ऑफिसर क्लब भुरकुंडा में  कोयला खान भविष्य निधि त्रिपक्षीय समन्वय समिति की बैठक एवं पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें बरका-सयाल क्षेत्र से संबंधित सीसीएल कर्मियों के सीएमपीएफ एवं पेंशन संबंधी मुद्दों पर सुनवाई की गई।

बैठक में महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह बीओटी मेंबर  रमेंद्र कुमार, अपर आयुक्त सीएमपीएफ  एसके सिन्हा, सहायक आयुक्त सीएमपीएफ एस के प्रसाद, महाप्रबंधक (पेंशन) यु.पी नारायण मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। महाप्रबंधक बरका-सयाल ने बुके देकर सभी अधिकारियों का बैठक में स्वागत किया।

बताया गया कि बैठक के दौरान पीएफ और पेंशन संबंधित कुल 132 आवेदन में 32 का निबटारा किया गया। अधिकांंश मामले भुरकुंडा कोलियरी के कामगारों के रहे।

बैठक में पर्सनल ऑफिसर विवेक कुमार, बंदना लाला, रस्मी ईसा खालको, अपर्णा, विकाश रंजन, राजीव वर्मा, जॉन सीन, सीएमपीएएफ विभाग बरका सयाल प्रक्षेत्र के लखी राम बेदिया, सुनील कुमार, शैलेष, तुफेल अंसारी, विशु उरांव, लोकेश कुमार, जितेंद्र तिवारी, राहुल, रोशन, मुन्ना सिंह, हीराचंद, प्रकाश ठाकुर, पीके घोष, पूर्णिमा देवी, मिस मेरी केदार राम, शशि दुषाद, जेपी सिंह, गुरजीत सिंह, मुकेश किस्कू सहित क्षेत्रीय सलाहकार समिति के विंध्याचल बेदिया, संजय वर्मा, अशोक गुप्ता, आरएन सिंह, अर्जुन सिंह, नीलकंठ प्रसाद, गणेश राम सहित कई अन्य मौजूद थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!