रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही लोहा चोरी की घटनाओं पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक सफेद रंग का पिकअप जब्त किया है। जिसपर चोरी का लोहा और लोहा काटने में उपयोग किए जानेवाले उपकरण बरामद किया गया। 

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भुचूंगडीह रेलवे लाईन, सीसीएल की बंद खदानों और भारत माला परियोजना सड़क निर्माण कार्य में गैस कटर और अन्य उपकरणों से आए दिन लोहा काटकर पिकअप वैन पर लोडकर चोरी किया जा रहा था। इस संदर्भ में रजरप्पा थाना कांड संख्या 140/2024, दिनांक 20.08.2024, धारा 331 (4)/305 और 141/2024 दिनांक – 22.08.2024 धारा 303 (2)/317(2)/317(4)/3 (5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।

चोरी के उद्भेदन और लोहे की बरामदगी को लेकर पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ. के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर छापामारी कर अभियुक्त मुनव्वर आलम (26 वर्ष) पिता स्व. मो. मुलताजिम, अरगड्डा  रामगढ़ थाना क्षेत्र निवासी और सलमान अंसारी (25 वर्ष) पिता रूस्तम अंसारी, सिकनी, रजरप्पा थाना क्षेत्र निवासी को गिरफ्तार किया। जिनकी निशानदेही पर बिना नंबर लिखा सफेद रंग का पिकअप जब्त किया गया है। जिसपर चोरी का लोहा, चोरी करने में प्रयुक्त गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, चेन कुपी सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। 

By Admin

error: Content is protected !!