सांसद मनीष जायसवाल ने तीर्थ यात्रियों के पांव पखारे, दी शुभकामनाएं
हजारीबाग: सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से चलाए जा रहे सांसद तीर्थ दर्शन अभियान के तहत बुधवार को डाड़ी प्रखंड के रेलीगढ़ा से बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों का 12वां जत्था रवाना हुआ। जिसमें 60 बुजुर्ग तीर्थ यात्री और पांच भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं। अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने सांकेतिक रूप से पांच तीर्थयात्रियों का पांव पाखरा और पुष्पवर्षा कर शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्रसिद्ध तीर्थ स्थल अयोध्या, काशी, प्रयागराज (संगम) और विंध्याचल दर्शन के लिए रवाना किया। इससे पूर्व सांसद के आगमन पर स्थानीय लोगों ने सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया।
अवसर पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि सनातन धर्म में तीर्थ यात्रा का विशेष महत्व है और हर लोग अपने अंतिम अवस्था में तीर्थ स्थलों का दर्शन की चाह रखता है। ऐसे में अनेकों बुजुर्गों के समक्ष यात्रा में कोई न कोई बाधा उत्पन्न हो जाता है और उनकी चाह पूरी नहीं हो पाती है। ऐसे में यह सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान बुजुर्गों के सपने को साकार कर रहा है और उनकी तीर्थ दर्शन यात्रा की चाहत भी बखूबी पूरी हो रही है।
मौके पर विशेषरूप से पूर्व जिला अध्यक्ष टुन्नु गोप, अमरेंद्र गुप्ता, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह उर्फ़ खोखा सिंह, मांडू विधानसभा क्षेत्र के सह-सांसद प्रतिनिधि पुरुषोत्तम पांडेय, डाडी भाजपा मंडल अध्यक्ष बसंत प्रजापति, मांडू भाजपा मंडल अध्यक्ष तोकेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष वकील महतो, राजीव प्रसाद, राजीव रंजन तिवारी, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, मांडू विधानसभा क्षेत्र की मीडिया प्रतिनिधि रीमा कुमारी, डाडी मंडल के सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया गुंजन साव, मांडू सांसद प्रतिनिधि विवेक गुप्ता, भाजपा जुगनू सिंह, करुण सिंह, सतीश सिंह, प्रवीण सिंह, पिंकू देवी, राजेंद्र कुशवाहा, वकील महतो, कुसुम नाथ महतो, सुरेश प्रसाद केशरी, प्रदीप रजक, रवि वर्मा, खेमलाल यादव, फलेंद्र राम, मुकेश चंद्रवंशी, बॉबी कुमारी, उमेश बेदिया, जगदीश कुमार, नारायण महतो, दीपा कुमारी, नीलम सिन्हा, अनिल राम, ऋषि कुमार, अमन कुमार, त्रिभुवन महतो, अवधेश प्रजापति, सांवरलाल शर्मा, दिनेश यादव, कृष्णा राम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।