Piramal Foundation organized joint organization workshopPiramal Foundation organized joint organization workshop

हजारीबाग: नीति आयोग की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन ने जिला प्रशासन और स्थानीय एनजीओ के आपसी सहयोग से होटल कैनेरी इन में संयुक्त संगठन कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमे कुल 32 एनजीओ के प्रतिनिधि ने भाग लिया।

बताया गया कि कार्यशाला का उद्देश्य हजारीबाग जिला में स्थानीय एनजीओ के आपसी सहयोग से नीति आयोग के सूचकांकों को बेहतर बनाने के लिए तथा इसके द्वारा सतत विकास के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। साथ ही जिला प्रशासन और स्थानीय एनजीओ के बीच बेहतर संवाद कैसे स्थापित हो, जिससे सामाजिक चुनौतियों को बेहतर तरीके से साझा किया जा सके। वहीं लोकल एनजीओ कैसे अपने संस्थाओं का संचालन कर सके जिससे की वह अपने संस्थाओं की भूमिका जिला के विकास में दे सके।

कार्यशाला में जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी के द्वारा जिला के विकास में एनजीओ की भूमिका, शिक्षा, स्वास्थ्य , पोषण आदि क्षेत्रों में  और भी कार्य किए जाने की जरूरतों को बताया। इसके साथ ही जिला प्रशासन के तरह से आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया गया।

पीरामल फाउंडेशन के झारखंड कार्यक्रम निदेशक के द्वारा पीरामल फाउंडेशन तथा आकांक्षी जिला/ ब्लॉक कार्यक्रम क्या है तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, फेलोशिप के द्वारा कैसे समाज में बदलाव लाया जा रहा है विस्तार पूर्वक बताया गया।

कार्यशाला को जिला लीड बिंधवासिनी राय के द्वारा हजारीबाग जिला में शिक्षा स्वस्थ, पोषण, ग्राम पंचायत में किए जा रहे कार्यों के बारें में विस्तृत चर्चा किए। इस अवसर पर पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीड कुमार ताराचंद्र, प्रवीण कुमार, डिस्ट्रिक लीड अभिषेक झा,  गुंजन शर्मा, अदिति कदम, प्रमोद कुमार सिंह सहित एनजीओ प्रतिनिधि अन्य उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!