पलामू: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिले में आम लोगों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की गयी। कुछ योजनाओं की धीमी प्रगति पर सांसद बीडी राम ने नाराजगी व्यक्त कर संबंधित अधिकारी से सवाल-जवाब भी किया ऐसे सभी अधिकारियों को उपायुक्त ए. दोड्डे ने संबंधित विषय पर तेज गति से कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक के दौरान पिछली बैठक में लिए गये निर्णयों एवं अनुपालन के विषय पर भी चर्चा की गयी। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्वला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने समीक्षा के दौरान जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों में आ रही कमियों को लेकर अध्यक्ष को अवगत कराया। इस पर अध्यक्ष ने लक्ष्य आधारित कार्यों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में कई जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र अंतर्गत सड़क, पुल, पुलिया, कब्रिस्तान की चारदीवारी अन्य तरह के योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास की जानकारी विभाग द्वारा नहीं दिये जाने का मामला उठाया। इसी कड़ी में पांकी विधायक ने भी अपने पांकी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ऐसे ही कुल 18 योजनाओं का संचालन बगैर उनके शिलान्यास-उद्घाटन करने का मामला उठाया। इसी तरह बैठक में कई प्रमुखों द्वारा पीडीएस डीलर द्वारा समय से राशन नहीं वितरण किये जाने और तय मात्रा से कम राशन का वितरण से संबंधित मामला उठाया गया।
बैठक में पेयजल की विशेष रूप से हुई समीक्षा
बैठक में अध्यक्ष ने गर्मी के मद्देनजर पेयजलापूर्ति की विशेष रूप से समीक्षा की इस दौरान उन्होंने बारालोटा जलापूर्ति योजना से रेगुलर जलापूर्ति हो इस पर बल दिया.इस दौरान पांकी विधायक ने नीलांबर-पिताम्बरपुर व पांकी में भी जलापूर्ति नहीं किये जाने का मामला उठाया इस पर जवाब देते हुए पेयजल के कार्यपालक अभियंता ने बोरिंग सुख जाने के कारण जलापूर्ति बाधित होने की बात कही इसपर उपायुक्त ए. दोड्डे ने कार्यपालक अभियंता को दोनों ही स्थानों पर डीप बोरिंग कर जलापूर्ति को नियमित करने की बात कही.इसी तरह पाटन के किशुनपुर में आ रही जलापूर्ति से संबंधित अड़चनों को दूर करने की बात कही साथ ही स्पॉट पर प्रमुख के साथ जाने व निरीक्षण करने की बात कही।
विद्युत विभाग के लिए प्रखंडों में सुविधा केंद्र खोलने के निर्देश
बैठक में बिजली विभाग से संबंधित फ़र्ज़ी बिल, दो-दो कनेक्शन व अधिक बिल से संबंधित मामला भी प्रकाश में आया इस मामले में पलामू सांसद बीडी राम ने कहा कि ऐसी शिकायतें सभी जगह से प्राप्त होते रहती हैं। इसपर उपायुक्त ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को जिले के प्रत्येक प्रखंडों में विभाग से जुड़े समस्याओं का निराकरण हेतु एक-एक सुविधा केंद्र खोलने की बात कही इस कार्य हेतु बीडीओ भी सहयोग करेंगे ब्लॉक के किसी एक कर्मचारी को नोडल के रूप में नामित करेंगे।
बैठक में मनरेगा की समीक्षा के दौरान अध्यक्ष ने जिले में मनरेगा के तहत कितने मज़दूर कार्य कर रहें हैं इसकी जानकारी ली साथ ही मानव दिवस सृजन बढ़ाने पर बल दिया ताकि गांव व पंचायत के ग्रामीण रोजगार से जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, अधिकारी इसका ख्याल रखें।
बैठक में सांसद के अलावा पांकी विधयाक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता, उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे, उप विकास आयुक्त रवि आनंद, सहायक पुलिस अधीक्षक, सभी प्रखंड प्रमुख, महापौर, जिला परिषद अध्यक्ष, चतरा सांसद प्रतिनिधि समेत अन्य सभी विधायक के प्रतिनिधि सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।