रामगढ़: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नमामि गंगे योजना के तहत गुरुवार को समाहरणालय परिसर और जिले के सिद्दो कान्हू मैदान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मनीष कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सुरेंद्र कुमार दिनकर, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल से राजीव रंजन सहित अन्य अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी का दायित्व है उन्होंने सभी से अपने-अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण करने एवं लगाए गए वृक्ष की देखभाल करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री नीतीश कुमार ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हमारा कर्तव्य है पेड़ एवं जंगल को ना नष्ट करें अत्यधिक संख्या में पेड़ पौधा लगाए ताकि आने वाले पीढ़ी स्वस्थ जीवन जी सकें साथ ही उन्होंने सभी को एक-एक पेड़ लगाकर संरक्षण करने का भी अपील किया।

वहीं कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाए जाने के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी से पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की।

By Admin

error: Content is protected !!