कोडरमा: भारतीय वैश्य महासभा के छठे स्थापना दिवस के अवसर पर झुमरी तिलैया पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अवसर पर पार्क में गिलोई, नीम, सागवन, शीशम, गुलमोहर सहित कई पौधे लगाए गए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रवि कपसिमें विशिष्ट अतिथि महिला जिलाध्यक्ष सुषमा सुमन, जीवन सवेरा फाउंडेशन के निदेशक उदय चंद्र किशोर उपस्थित थे।
मौके पर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रवि कपसिमें ने कहा कि वृक्ष हमारे माता पिता के समान है। प्रकृति की रक्षा और शुद्ध हवा ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए वृक्ष लगाना अत्यंत आवश्यक है। समय-समय पर पौधारोपण करके ही हम आने वाली पीढ़ी के जीवन को सुलभ बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि अगर पूरे शहर में सभी संस्थाएं मिल जाए और वृक्ष लगाना शुरू हो जाए तो मुझे लगता है झुमरीतिलैया शहर स्वच्छ और सुंदर वातावरण में झारखंड में नंबर वन होगा।
वहीं महिला जिलाध्यक्ष सुषमा सुमन ने कहा कि सांसे हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम। कोई आज छाया में इसलिए बैठा हुआ है क्योंकि किसी ने काफी समय पहले एक पौधा लगाया था। तो आइए आज ही अपने नाम का एक पौधा लगाएं और आने वाले कल को खूबसूरत बनाएं। उन्होंने कहा कि यह पौधरोपण अभियान पूरे जून माह में विभिन्न पार्कों में निरंतर चलेगा। वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से धरती का तापमान बढ़ता जा रहा है तथा ग्लोवल वार्मिंग के चलते पर्यावरण समस्या विकराल हो रही है।
युवा जिलाध्यक्ष सुजीत नायक ने कहा है कि पर्यावरण का संरक्षण हमारी सामाजिक, राष्ट्रीय व नैतिक जिम्मेदारी है। हमें पर्यावरण का दोहन करने से बचाना होगा। दूसरों को भी वृक्ष लगाने व पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए हरियाली जरूरी है। ज्यादा से ज्यादा पौधे जरूर लगाए, साथ ही इन पौधों का देखभाल जरूर करे। आज पर्यावरण संतुलन को लेकर पौधरोपण शुरू किया गया है। इसमें सभी लोगों को भी जागरूक होना होगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोहित जायसवाल, अमर गुप्ता, योगी प्रदीप सुमन, जीतू कुमार, नकुल मोदी, समाजसेवी अमन कपसिमें, कौलेश्वर कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।