रामगढ़: पतरातू प्रखंड अंतर्गत सेंट्रल सौंदा पंचायत भवन में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पौधारोपण कार्यक्रम के तहत पंचायत में कुल 75 पौधे लगाए गए। मौके पर पंचायत के मुखिया तिलेश्वर साव ने कहा कि प्रदूषण का स्तर इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है। इससे लड़ने का एकमात्र तरीका अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। उदाहरण के लिए पेड़ों से घिरे क्षेत्र, गांव और जंगल शुद्ध पर्यावरण को बढ़ावा देते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये कम प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्र हैं। दूसरी ओर शहरी आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में खराब प्रदूषण और कम पेड़ों की संख्या के कारण खराब गुणवत्ता की वायु है। वहीं कार्यक्रम के दौरान पंचायत की माटी हाथों में लेकर देश के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए देशभक्ति की शपथ ली गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया तिलश्वेर साव, वार्ड सदस्य विद्यानंद सिंह, अजय सिंह, ज्योति सिंह, रमेश प्रसाद, रामवृक्ष पासवान, चंदन कुमार, विकाश कुमार, प्रेमलता सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे।

सयाल दक्षिणी पंचायत में भी हुआ कार्यक्रम

आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सयाल दक्षिणी पंचायत भवन में कई कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम पंचायत वासियों ने पंचायत की मिट्टी हाथों में ले देश के आजादी में अपनी कुर्बानी दे चुके स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर देशभक्ति की शपथ लिया और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। इस दौरान पंचायतवासियों ने विभिन्न तरह के पेड़ पौधे भी पंचायत परिसर में लगाया। जिससे पंचायत परिसर को हरा-भरा बनाया जा सके। मौके पर पंचायत के मुखिया जगदीश कुमार साव ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। ये हवा को शुद्ध करते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं, जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं, मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते हैं और कई अन्य तरीकों से समग्र पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं।

कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया जगदीश कुमार साव, पंचायत समिति सदस्य विजय साव, उप मुखिया रजनी देवी, वार्ड सदस्य डॉ महेन्द्र सिंह, उषा देवी, शीला देवी, बिलसी देवी, शिव कांति देवी, ओमप्रकाश रजक, जयराम कुमार, बिरजू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!