वॉलीबॉल की विजेता अंडर 17 और अंडर 19 टीम को दी गई बधाई 

रामगढ़: जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में यंग जेनरेशन स्पोर्ट्स क्लब की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 30 अगस्त को हुए वॉलीबॉल बालिका वर्ग के अंडर 17 में पतरातु प्रखंड और अंडर 19 में रामगढ़ प्रखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर रविवार पोचरा में कोच बसंत नायक सहित अन्य लोगों ने हर्ष जताते हुए बच्चियों को बधाई दी। इस दौरान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए आगे और भी बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं  दी गई। 

कोच बसंत नायक ने बताया कि अंडर 17 की पतरातू टीम ने गोला को और अंडर 19 रामगढ़ टीम ने पतरातू को हराया है। दोनों विजेता टीमों की बालिकाएं अलग-अलग स्कूलों की छात्राएं है और उनके यंग जेनरेशन स्पोर्ट्स क्लब में प्रशिक्षण लेती है। वे विगत तीन वर्षों से पोचरा इन बच्चियों को वॉलीबाल की निःशुल्क ट्रेनिंग दे रहे हैं। 6 बच्चियां नेशनल स्तर पर भी खेल चुकी हैं। निकट भविष्य में उन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि वे कंडेर गांव में भी बच्चियों को खो-खो, कबड्डी और दौड़ के लिए भी प्रशिक्षण दे रहे हैं। लक्ष्य है कि यहां की बच्चियां खेल-कूद में बड़ा मुकाम पाएं और अपनी अलग पहचान बनायें। 

अंडर 19 टीम की कप्तान नैना कुमारी ने कहा कि वॉलीबॉल में करियर को आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास करूंगी। कोच बसंत नायक केमार्गदर्शन में खेल की बारिकियों को समझना आसान लगता है। हम बच्चों के नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए उनका पूरा समर्पण हमारे अंदर उर्जा का संचार करता है। 

अंडर 17 टीम की कप्तान रौशनी कुमारी ने कहा कि एक साल से प्रशिक्षण ले रही हूं। सर से काफी कुछ सीखने को मिलता है। टीम की जीत में हरेक खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया है। आगे और भी बेहतर प्रदर्शन किया जाएगा। 

मौके पर कौलेश्वर करमाली, विक्रम नायक, मनिंदर करमाली, राजू करमाली, बबली कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!