गोड्डा: लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में समाहरणालय परिसर में शपथ ग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपायुक्त जिशान कमर के नेतृत्व में जिला प्रशासन के पदाधिकारियों सहित समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों के द्वारा राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ ली गई।
अवसर पर जिला मुख्यालय सहित अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड और अंचल कार्यालय सहित सभी पंचायतों में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने तथा देश की आंतरिक सुरक्षा में अपना योगदान देने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा राजीव कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता, श्रवण राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीशा कुजूर सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।