खूंटी: पुलिस और सीआरपीएफ ने अभियान चलाकर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के कुख्यात उग्रवादी दसाय पुर्ति उर्फ गेड़े को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक देशी कट्टा, 8 एमएम की 6 जिंदा गोली, वाकी-टॉकी सेट, पीएलएफआई का चंदा रसीद, लेवी के 5200 रुपये, पीठु बैग सहित अन्य चीजें बरामद की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार खूंटी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई संगठन का एरिया कमांडर टीरा बोदरा अपने दस्ते के साथ मुरहू थाना क्षेत्र के उरीकेल, तपिंगसारा, ऐतरे के जंगली क्षेत्र में देखा गया है। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) रमेश कुमार के निर्देशन और एसडीपीओ खूंटी अमित कुमार के नेतृत्व में खूंटी जिला पुलिस और QAT सीआरपीएफ 94 बटालियन को शामिल कर अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें – रांंची के नये SSP चंदन कुमार सिन्हा ने संभाला पदभार

अभियान के क्रम में ऐतरे गांव के निकट अलटंडा जंगल में एक व्यक्ति को पकड़ा गया। जबकि अन्य भाग निकलने में सफल रहे। पकड़े गये व्यक्ति की पहचान दसाय पुर्ति के रूप में हुई। उसके पास से देशी कट्टा समेत अन्य चीजें बरामद हुई। बताया जाता है कि दसाय पुर्ति का आपराधिक इतिहास रहा है। उसपर मूरहू सहित खूंटी और नामकुम थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

By Admin

error: Content is protected !!