रांची: कांग्रेस आदिवासी समाज का आरक्षण छीनना चाहती है। मेरे जीते जी आदिवासी, दलित और ओबीसी का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता है। यह बातें प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी शुक्रवार को ने चाईबासा में आयोजित सिंहभूम और खूंटी लोकसभा की महा विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जनजातीय भाषा में शिक्षा की शुरूआत भाजपा ने की। पहले अंग्रेजी में ही पढ़ाई होती थी जिससे आदिवासी बेटे बेटियां ऊंची शिक्षा से वंचित रह जाते थे। आज आदिवासी समाज के युवा अपनी भाषा में पढ़ रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। कहा कांग्रेस आदिवासी समाज को अपना वोट बैंक ही समझती रही है। कांग्रेस का कहना है कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। जबकि हमारा मानन है कि देश के संसाधनों पर पहला हक आदिवासी, दलित और गरीबों का है। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों भाजपा को वोट देकर भारी बहमत से जीत दिलाने की अपील की। सभा में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी, खूंटी लोकसभा के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा, सिंहभूम लोकसभा प्रत्याशी गीता कोड़ा जी और आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो सहित वरिष्ठ नेता मंचासीन रहे।
वहीं सभा के उपरांत रांची में देर शाम प्रधानमंत्री का रोड शो हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री बिरसा चौक पर धरतीआबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक हुए। वहीं रोड शो के दौरान भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम लगा रहा। रोड शो में प्रधानमंत्री ने जनता का अभिवादन करते दिखे। वहीं रोड शो के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगते रहे।