संवेदना बूथों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

नागरिकों से की निर्भीक होकर मतदान करने की अपील

धनबाद: आगामी लोकसभा चुनाव को सोमवार को पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जिले के कई वल्नरेबल बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान भूली, केंदुआडीह, झरिया एवं जोरापोखर थाना क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए इन इलाकों में पड़ने वाले वल्नरेबल बूथ का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

वहीं त्रक्षेत्र में फ्लैग मार्च करते हुए पुलिस की टीम ने स्थानीय वोटरों से भी मुलाक़ात की और आने वाले चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की गई । फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस की टीम ने सभी मतदाताओं को सुरक्षा का पुख्ता भरोसा दिलाते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान केंद्र पर जाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने को कहा।

चुनाव के मद्देनज़र वल्नरेबल बूथ के आसपास कें क्षत्रों में रहने वाले सभी संदिग्ध व्यक्तियों की हर गतिविधियों पर पुलिस अपनी नज़र बनाये हुए है। चुनाव के दौरान मतदान को प्रभावित करने अथवा शांति भंग करने की मंशा रखने वालों को पुलिस की तरफ से सख्त चेतावनी दी गई है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर विधिक कार्रवाई भी की जा रही है। धनबाद पुलिस लगातार सभी मतदाताओं से अपील कर रही है कि आने वाले चुनाव में सभी लोग निर्भीक होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। 

By Admin

error: Content is protected !!