रामगढ़: रांची और आसपास के क्षेत्र में बाइक चोरी करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश करने में रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी के छह बाइक भी बरामद किए गए है। पकड़े गये आरोपी रांची सहित आसपास के इलाके में बाइक चोरी करते आ रहे थे।
मामले के संबंध में मंगलवार को प्रेसवार्ता कर रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी की बाइक के साथ दो चोर पतरातू क्षेत्र की ओर जा रहे हैं। सूचना पर पतरातू पुलिस ने पतरातू -खलारी मार्ग पर जांच शुरू की। इस दौरान एक बिना नंबर की बाइक पर दो युवक पहुंचे और पुलिस पर नजर पड़ते है भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।
पकड़े गये युवकों की पहचान शोएब मल्लिक निवासी ईचापिड़ी, बुढ़मू थाना, जिला रांची और शिवशंकर प्रजापति, निवासी टेरपा, पतरातू थाना, जिला रामगढ़ के रूप में। वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी का अपराध स्वीकार किया। वहीं पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों के दो अन्य साथियों शिवम साव और आनंद साव दोनों टेरपा, पतरातू निवासी को गिरफ्तार किया।
छापेमारी में पुलिस ने शिवशंकर प्रजापति के पास से तीन, शिवम साव के पास से एक और आनंद साव के पास से एक बाइक बरामद किया। गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध पतरातू थाना में कांड संख्या 121/2023 दिनांक 4 जुलाई 2023, भादवि की धारा 414/34 के आधार पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

