गोड्डा: मेहरमा थाना अंतर्गत डोय गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से दो देशी कट्टा बरामद किया है। मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को गुप्त सूचनाएं के आधार पर डोय गांव में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस संजय रविदास (37वर्ष) पिता वशिष्ठ रविदास के घर पहुंची।
संजय रविदास से कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसपर उसकी निशानदेही पर उसके घर के छज्जे से दो देशी कट्टा बरामद किया गया। इस संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। छापेमारी अभियान में मेहरमा थाना प्रभारी नितिश अश्विनी, सअनि खालिद अहमद खान सदलबल शामिल थे।