रामगढ़: भुरकुंडा पुलिस ने बीती रात सौंदा ‘डी’ पंचायत में छापेमारी कर सात जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सौंदा ‘डी’ मध्य विद्यालय के निकट शनिवार की रात जुआ का खेल हो रहा था। जिसके संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी किया। जिसमें जुआ खेलते सात जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जबकि कई अन्य भाग निकले में सफल रहे। पुलिस ने छानबीन करते हुए तकरीबन 11 हजार रुपए, ताश, दो बाइक और पांच मोबाइल जब्त किया है।
गिरफ्तार लोगों में आरपी सिंह, सूरज कुमार, रवि मिंज, मो. इमरान, उदल कुमार, जय चौधरी और नरेश गंझू शामिल हैं। सभी सौंदा ‘डी’ पंचायत के ही रहनेवाले हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।