• गुप्त सूचना के आधार पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान पतरातू-खलारी रोड से हुई गिरफ्तारी
रामगढ़: पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस बाइक सवार तीन लोगों हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में रमेश मुंडा (39वर्ष) पिता स्व. बीरू मुंडा निवासी हिरिंग, रूपण हांसदा (28वर्ष) पंडरिया और बलतु मांझी (35वर्ष) पडरिया निवासी शामिल हैं। तीनों रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के निवासी हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा, एक 7.65 एमएम देशी पिस्टल, .315 एमएम जिंदा कारतूस दो और डिस्कवर बाइक JH01R-2171 बरामद किया है।
इस संबंध में रामगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक पर तीन अपराधी रांची से रामगढ़ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए आने वाले हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। पतरातू थाना पुलिस के द्वारा पतरातू-खलारी रोड पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान खलारी से पतरातू की ओर आ रहे एक काले नीले रंग की डिस्कवर मोटरसाईकिल JH 01 R 2171 पर सवार तीन लोग पुलिस को देख मोटरसाईकिल पीछे मोड़ भागने लगे। पुलिस ने सवार तीनों व्यक्ति को पकड़ा।
जांच में हथियार बरामद होने के बाद बाइक जब्त करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ाये तीनों व्यक्ति ने पूछताछ में पुलिध को बताया कि वे पतरातू क्षेत्र में लूट-पाट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे। अभियुक्त के विरूद्ध इस संदर्भ में पतरातू थाना में कांड संख्या 113/24. दिनांक-01.05.2024, धारा-25(1-6)/26/35 Arms Act. दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अभियान में पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिरेंद्र राम, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, पुअनि शिवा कच्छप सदलबल शामिल थे।