खूंटी: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर कुल हुड्डू जंगल के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 4 देशी पिस्टल, 44 कारतूस, 66890 रुपये, 8 मैगजीन और 2 मोबाइल जब्त किया है। 

पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि कुल हुड्डू जंगल के पास कुछ अपराधी अवैध हथियार बेचने हेतु जमा हो रहे हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु श्री क्रिस्टोफर केरकेट्टा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तोरपा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल हुड्डू जंगल सड़क किनारे से युनुस खान, मो. शमीम और इबरार आलम को पकड़ा गया।  तीनों की विधिवत तलाशी लेने पर इनके पास से 02 अवैध पिस्टल मैग्जीन सहित, 03 मैग्जीन, 13 गोली, 14360 रूपया तथा मोबाईल बरामद किया गया।

तीनों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि हथियार एवं गोली को बेचने के लिए कुल्हुड्डू जंगल के पास आये थे जहाँ खरीददार का आने का इन्तेजार कर रहे थे। इसी बिच पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया। पकडाए इबरार आमल की निशानदेही पर डोरंडा स्थित उसके घर से 02 पिस्टल, 05 मैग्जीन, 31 गोली एवं 52500 रूपया नगद बरामद किया गया ।। सभी हथियार तस्करी करने की बात स्वीकार किये। इस संबंध में कर्रा थाना काण्ड सं0 69/25, दिनांक 02.09.2025, धारा-26 (6)/25 (1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तो में युनुस खान उम्र (55 वर्ष) पिता स्व० अब्दुल हक, पता अपर हटिया, मुस्लिम मोहल्ला, थाना जगरनाथपुर, जिला रांची, मो. समीम (38 वर्ष) पिता मो० नसीम, पता हरमु आजाद हिन्द नगर भट्ठा मोहल्ला, थाना अरगोड़ा, जिला रांची  और इबरार आलम उम्र करीब 40 वर्ष पिता स्व० दयमुद्दीन आलम, पता बाजार मोहल्ला, डोरंडा, थाना डोरन्डा, जिला रांची

छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तोरपा क्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस निरीक्षक तोरपा अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी रनिया विकास जायसवाल, दीपक कांत कुमार, निशा कुमारी संदीप मुंडा सदलबल शामिल रहे

 

 

By Admin

error: Content is protected !!