गिरीडीह: कोर्ट में पेशी के बाद कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर एक कैदी के भागने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि कैदी फरार होने में असफल रहा और कुरैशी मुहल्ला के पास वापस पकड़ लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस ने छेड़खानी के एक मामले में गोपी डोम को गिरफ्तार किया था। रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने से पहले पुलिस अभियुक्त गोपी डोम को गिरीडीह कोर्ट लेकर आई थी। पेशी के बाद मौका देखकर वह भागने लगा। नगर थाना के जवानों ने काफी दूर तक पीछा करने के बाद कुरैशी नगर के निकट पकड़ लिया।