दो देशी पिस्टल, एक मैगजीन और सात कारतूस बरामद
रामगढ़: भुरकुंडा ओपी अंतर्गत सयाल में आउटसोर्सिंग कंपनी के कैंप कार्यालय और सेंट्रल सौंदा साइडिंग में फायरिंग की घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार किया है। जिनका संबंध कुख्यात राहुल दूबे के गिरोह से बताया जाता है। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने दो देशी पिस्टल, एक मैगजीन और सात कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में तुषार मिश्रा उर्फ शोम्या मिश्रा, पिता स्व. राजकुमार मिश्रा निवासी मिश्रा टोला, मरार, रांची रोड, थाना जिला रामगढ़, मंगलेश कुमार उर्फ मंगलेश, पिता सुनील सिंह, निवासी बड़ा जमुआ, थाना बरवाअड्डा, जिला धनबाद और मुकेश कुमार उर्फ मुक्कु, पिता अमीरका साव, ग्राम महुगाई कला, थाना-बड़कागांव, जिला हजारीबाग शामिल है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बीते 18 अगस्त को सयाल डी कोलियरी में आर.ए. माइनिंग कंपनी के कैंप कार्यालय पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं 29 अगस्त को सेंट्रल सौदा साइडिंग में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की गई थी। दोनों घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में टीम का गठन कर अनुसंधान और छापेमारी चल रही थी।
इधर, सूचना प्राप्त हुई की रामगढ़ के कोठार स्थित एक होटल में राहुल दुबे गिरोह के सक्रिय सदस्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित होकर योजना बना रहे हैं। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई हेतु गौरव गोस्वामी सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु के नेतृत्व में गठित एसआईटी को निर्देशित किया गया। टीम के द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर रामगढ़ के कोठार में छापामारी किया गया। इस क्रम में एक होटल के पास तीन संदिग्ध युवक पुलिस को अपनी ओर आता देख भागने लगे जिन्हें पुलिस बल के द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ा गया।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि कुज्जू ओपी क्षेत्रन्तर्गत महुआ टुंगरी में रेकी करने के उपरांत फायरिंग करने की योजना बना रहे थे। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों ने आरए माइनिंग और सेंट्रल सौंदा साइडिंग में हुई फायरिंग की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उन्होंने कि गैंग के सरगना राहुल दुबे के कहने पर घटना को अंजाम दिया था।
छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू गौरव गोस्वामी, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, भदानीनगर ओपी प्रभारी अख्तर अली, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक कुणाल कुमार सदलबल शामिल थे।