रामगढ़: एसपी अजय कुमार के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में गुरुवार को ओपी जिंदल स्कूल के बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। अवसर पर पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह और बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, एसआई विपिन बिहारी मौजूद रहे। जिंदल क्लब में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को ह्यूमन ट्रैफिकिंग, नशाखोरी, साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्टिंग, रोड सेफ्टी, वृद्धजनों की सुरक्षा और डायल 112 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही पुलिस अधिकारियों ने बच्चों के सवालों के जवाब देकर उनके मन में उठती जिज्ञासाओं को भी शांत किया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू गौरव गोस्वामी ने कहा कि कार्यक्रम में दी जा रही जानकारियां अपने माता-पिता और अभिभावकों से भी जरूर साझा करें। अवेयरनेस से ही नुकसान और परेशानी बचा जा सकता है। वहीं सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने कहा कि स्मार्टफोन और इंटरनेट का उपयोग सावधानीपूर्वक करना चाहिए। किसी अंजान व्यक्ति के साथ अपनी गोपनीय जानकारी और दस्तावेज साझा नहीं करने चाहिए। इस दौरान बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। सजगता से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित अन्य उपस्थित रहे।