रामगढ़: रामनवमी और मंगला जुलूस को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र राम, पुलिस निरीक्षक योगेंद्र सिंह और पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च पतरातू बाजार राम मंदिर से पतरातू बस्ती और रेलवे स्टेशन होते हुए ब्लॉक मोड़ तक निकाला गया।
इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार राम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रामनवमी के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखें। मंगला जुलूस भी शांतिपूर्ण निकालें। विधि व्यवस्था बनाए रखने में सभी पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें। वहीं पुलिस निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने कहा कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें। साथ ही किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को जरूर दें।
इस दौरान पतरातु थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी सद्भाव के साथ पर्व मनायें। विधि व्यवस्था भंग करने पर पुलिस सख्ती से निबटेगी। फ्लैगमार्च में सब इंस्पेक्टर प्रदीप रजक, सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार, शिवा कश्यप सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।