354 बोतल अवैध विदेशी शराब और 92 लीटर महुआ शराब बरामद
रामगढ़: अवैध शराब के विरुद्ध अभियान में पुलिस को दोहरी बड़ी सफलता मिली है। जहां रविवार को पतरातू के विभिन्न थाना और ओपी क्षेत्र में अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त करते हुए तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं रविवार को ही पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर रविवार को रामगढ़ अनुमंडल क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए पुलिस ने 354 बोतल अवैध विदेशी शराब और 92 लीटर महुआ शराब बरामद किया है।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रामगढ़ पुलिस अधीक्षक ने गुप्त सूचना के आधार पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।टीम के द्वारा रामगढ़ अनुमण्डल अंतर्गत सभी थाना और ओपी क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया।
इस क्रम में रामगढ़ थाना अंतर्गत अरगड्डा नीचे धौड़ा स्थित राजेश सागर के घर से 10 बोतल अवैध विदेशी शराब एवं 85 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। वहीं गोबरदाहा चौक स्थित आर्यन लाईन होटल से अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखे गये विदेशी शराब की 41 बोतल जब्त किया गया। वहीं रजरप्पा थाना निवासी राजू महतो के घर स्थित दुकान से अवैध विदेशी शराब की 37 बोतल बरामद कर जब्त किया गया। साथ ही कुज्जू ओपी क्षेत्र के बरमसिया निवासी बिरेन्द्र कुमार महतो के पान दुकान और दिगबार के कृष्णा कुमार के होटल से कुल 147 बोतल बरामद किया गया।
वहीं वेस्ट बोकारो ओपी अंतर्गत केदला 15 नंबर स्थित बिनोद प्रसाद केशरी की दुकान से 68 बोतल और सूरज गुप्ता के घर से 51 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया। इसके अलावा बरलंगा स्थित हारूबेड़ा मोहरलाल बेदिया के होटल से 04 लीटर महुआ शराब, सिल्ली मोड़ स्थित मोसमात रूसनी देवी के होटल से तीन लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया।
अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बिक्री करने हेतु भण्डारण कर रखने और महुआ शराब की बिक्री करने के आरोप में अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध संबधित थाना प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छापामारी दल में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक (प्रो०) फौजान अहमद, पुलिस निरीक्षक मांडू अंचल सुरेश लिण्डा, रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू, थाना प्रभारी बरलंगा अन्नत कुमार सिंह, कुज्जू ओपी प्रभारी दिगम्बर पाण्डेय, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी सदानन्द कुमार सदलबल शामिल रहे।