रांंची: चान्हो थाना पुलिस ने गुरुवार को टांगर बरहे-लुंडरी रोड स्थित तीन सिमानी के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चान्हो थाना प्रभारी रंजय कुमार की अगुवाई मे एंटी क्राइम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर दो पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन को रोक कर आवश्यक वाहनों की कागजात एवं डिक्की खुलवा कर डिग्गी की जांच की गई।

चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन चालकों की तलाशी भी ली गई। वहीं हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को फटकार लगाते हुए हेलमेट लगाकर चलने का निर्देश दिया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कई बाइक सवार पुलिस को देख रास्ता बदलकर भागते भी दिखे।

बताया गया कि क्राइम कंट्रोल और यातायात सुरक्षा के मद्देनजर रांची जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चलाया गया। वाहन जांच अभियान में एसआई साजिद खान व पुलिस बल के जवान शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!