पुलिस कर्मियों की समस्याओं से अवगत हुए एसपी, दिए दिशा-निर्देश |
ड्यूटी पर हरदम रहें मुस्तैद, जनता से करें अच्छा व्यवहार : अजय कुमार
रामगढ़: पुलिस केंद्र में शुक्रवार को एसपी अजय कुमार की अध्यक्षता में पुलिस सभा का आयोजन किया गया। सभा का संचालन पुलिस केंद्र के परिचारी प्रवर मंटू यादव ने किया। अवसर पर पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों और एसोसिएशन के द्वारा विभिन्न समस्याओं को एक-एक कर एसपी रामगढ़ के समक्ष रखा गया।
सभा के दौरान राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ बीमा योजना में आ रही कठिनाईयों से एसपी को अवगत कराया गया। इसके साथ ही बाहर से आने वाले पदाधिकारियों के आवासन की सुविधा, सभी थाना और ओपी में पुलिसकर्मी और आम जनता के लिए पेय जल की सुविधा, थाना और ओपी में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, पुलिस केन्द्र में रह रहे जवानों के बैरक में खराब हुये पंखों की मरम्मती, पुलिस केंद्र में लगे सौर ऊर्जा सिस्टम को चालू करवाना, टी.ए.की ससमय निकासी, सभी थानों में मेस से संबंधित आवश्यक उपकरण / सामान यथा रोटी मेकर, गैस चुल्हा, टेबल कुर्सी, पंखा उपलब्ध कराने और सड़क दुघर्टना के बाद सैनफोर्ड अस्पताल में इलाजरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी पिंटू राम के इलाज में आर्थिक सहायत उपलब्ध कराने की बात रखी गई।
समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए एसपी अजय कुमार ने सभी थाना और ओपी में आम जनता और पुलिस कर्मियों को लिए पेय जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। परिचारी प्रवर को निर्देशित किया गया कि पुलिस केंद्र में खराब पड़े पंखो की अविलम्ब मरम्मति करवायें और सौर ऊर्जा सिस्टम को चालू करवाने की दिशा में पहल करें। इसके साथ ही एसपी ने पुलिस कार्यालय रामगढ़ के लेखापाल को पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के टी.ए. की निकासी ससमय करने का निर्देश दिया गया।
अंत में एसपी अजय कुमार ने उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को मुस्तैदी से डियूटी करने, पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार करने, स्वास्थ का ध्यान रखने और किसी भी तरह की समस्या होने पर मिलकर अवगत कराने हेतु कहा।
अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू / रामगढ़, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, सभी पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक, हवलदार, आरक्षी, चतुर्थवर्गीय कर्मी समेत पुलिस एसोसिएशन शाखा रामगढ़ और पुलिस मेन्स एसोसिएशन शाखा रामगढ़ के पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।
एसपी ने सैमफोर्ड अस्पताल में इलाजरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का हाल जाना
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने रांची के सैनफोर्ड अस्पताल पहुंचकर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चतुर्थवर्गीय कर्मचारी पिंटू राम का हाल जाना। इस दौरान एसपी ने परिजनों से इलाज के संबंध में बातचीत की और चिकित्सक से मिलकर पिंटू राम के स्वास्थ्य की जानकारी ली।