जानकारी और जागरूकता से लगेगी साइबर क्राइम पर रोक : गौरव गोस्वामी
रामगढ़: केंद्रीय विद्यालय बरकाकाना में बुधवार को सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को साइबर अपराध और सुरक्षा को लेकर बिंदुवार जानकारी दी गई। बच्चों को साइबर फ्रॉड के विभिन्न तरीके और उनसे बचाव के उपाय बताएं गए। इससे पूर्व प्राचार्या शांति सुशीला मिंज ने एसडीपीओ पतरातू गौरव गोस्वामी और बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा के आगमन पर उन्हें पौधा भेंटकर कर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गोस्वामी ने बच्चों को परिचय दिया। उन्होंने बताया कि वे भी केंद्रीय विद्यालय के छात्र रहे हैं और स्काउट एंड गाइड्स से भी जुड़े रहे। कार्यक्रम के दौरान हल्के-फुल्के अंदाज में उन्होंने स्कूली जीवन से जुड़ी अपनी स्मृतियों को साझा करते हुए बच्चों को मैत्रीपूर्ण माहौल में बातचीत के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही उन्होंने साइबर क्राइम और साइबर सिक्योरिटी को लेकर जानकारी दी। साथ ही बच्चों के सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।
कार्यक्रम में आगे गौरव गोस्वामी ने बच्चों को साइबर फ्रॉड के विभिन्न तरीकों डिजिटल अरेस्ट, साइबर फिसिंग, साइबर बुलिंग पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं उन्होंने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर प्रेजेंटेशन देते हुए साइबर अपराध के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस कभी भी किसी मामले में गिरफ्तारी को लेकर फोन या वीडियो कॉलिंग नहीं करती है। ऐसे किसी भी कॉल पर प्रतिक्रिया बिल्कुल नहीं दें और अपने नजदीकी थाना में इसकी शिकायत करें।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने मोबाइल पर थर्ड पार्टी एप्प इंस्टॉल नहीं करें। किसी अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक से एप्प इंस्टॉल न करें। एप्प हमेशा वैरिफाइड प्लेटफार्म से ही इंस्टॉल करें। इसके साथ ही किसी प्रकार के लालच में ना फंसे। उन्होंने बताया कि साइबर फ्रॉड के मामलों में शुरुआती 30 मिनट महत्वपूर्ण होते हैं। यदि कोई व्यक्ति साइबर अपराध या ठगी का शिकार हो गया है तो उसे तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 और राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए।
वहीं एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि कार्यक्रम में दी जा रही जानकारियों को अपने अभिभावकों और रिश्तेदारों से भी साझा करें। उन्होंने कहा कि जानकारी और सजगता से ही साइबर अपराध को रोका जा सकता है। उन्होंने बच्चों को सोशल साइट्स पर प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखने की बात कही। साथ ही किसी भी परिस्थिति में अपना पासवर्ड, ओटीपी और दस्तावेज अंजान लोगों से साझा नहीं करने की सलाह दी।
मौके पर बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने भी एनडीपीएस, रोड सेफ्टी से संबंधित जानकारी साझा की। अवसर पर सभी ने नशा से परहेज करने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का शपथ भी लिया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक वीपी कुजूर, शशि रंजना कुमारी, बर्नार्ड पूर्ती, राखी सिंह, कमलेश कुमार ने सराहनीय योगदान दिया।