उरीमारी ओपी में था पदस्थापित 

• भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सयाल 10 नंबर खदान के निकट मारी गोली

• पुलिस छानबीन में जुटी, क्षेत्र में दहशत का माहौल

रामगढ़: भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सयाल 10 नंबर खदान के निकट अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार कॉन्स्टेबल पंकज कुमार दास (लगभग 26 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिले के उरीमारी ओपी में कार्यरत कॉन्स्टेबल पंकज कुमार दास ड्यूटी के बाद अपाचे बाइक (JH 24 J 2655) पर अपने घर सांकुल (पतरातू) जा रहा था। इस दौरान सयाल-सौंदा बस्ती मार्ग पर सयाल 10 नंबर खदान के निकट अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी। कॉन्स्टेबल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Constable's murder spot
घटनास्थल पर बाइक और गिरा हुआ खोखा

मामले की जानकारी पर पहुंची भुरकुंडा पुलिस ने छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल रामागढ़ भेज दिया। वहीं बाइक को जब्त कर भुरकुंडा ओपी लाया गया। सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने कॉन्स्टेबल को ताबड़तोड़ कई गोलियां मारी हैं। गोलियां सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में लगी हैं। पुलिस ने घटना स्थल से चार खोखा भी बरामद किया है।

वहीं मामले की जानकारी पर पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी भुरकुंडा ओपी पहुंचे और घटना के बावत जानकारी ली। इस दौरान बासल थाना और भदानीनगर ओपी पुलिस भी भुरकुंडा ओपी पहुंची। वहीं सूचना पर रात लगभग 11 बजे मृतक के कई परिजन भी भुरकुंडा ओपी पहुंचे। ओपी और आसपास अफरातफरी का माहौल बना रहा। 

फिलहाल पुलिस घटना के संबंध में कुछ भी कहने से बच रही है। एसडीपीओ ने मीडियाकर्मियों से कहा कि अभी पुलिस मामले की छानबीन और अपराधियों की धर पकड़ में लगी हुई है। 

इधर, पुलिस कर्मी की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि दो माह पूर्व ही मृतक का विवाह हुआ था।

By Admin

error: Content is protected !!