डेली मार्केट के होटल और संचालक के घर पर की गई छापेमारी

रामगढ़: पुलिस अधीक्षकको मिली गुप्त सूचना के आधार पर गोला पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर एक होटल और होटल संचालक के घर से 378 बोतल अवैध शराब जब्त किया है। जबकि होटल  संचालक फरार बताया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रामगढ़ डॉ. बिमल कुमार को गुप्त सूचना मिली कि  गोला थाना क्षेत्र के गोला, सुण्डी टोला निवासी पिन्टु चन्द्र पोद्दार, पिता जीतू चन्द्र पोद्दार घर में अवैध शराब का भंडारण कर डेली मार्केट के निकट अपने  होटल में अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना का सत्यापन करते हुए पुलिस अधीक्षक ने गोला थाना प्रभारी को टीम गठित कर छापामारी का निर्देश दिया गया। छापेमारी के क्रम में पुलिस बल को देख होटल में बैठकर शराब पी रहे लोग और होटल संचालक भाग निकले। टीम ने होटल की तलाशी ली।

इस क्रम में अवैध रूप से रखे बकार्डी लेमन 180 ml. 08 पीस, सिग्नेचर व्हीस्की 180 ml. 05 पीस, रॉयल स्टैग व्हीस्की 180 ml. 05 पीस बरामद हुआ। वहीं टीम ने होटल संचालक के घर की भी तलाशी ली। जिसमें मैकडोवेल्स व्हीस्की 375 ml. 24 पीस, मैकडोवेल्स व्हीस्की 180 ml. 48 पीस, बी-7 व्हीस्की 180 ml 45 पीस, गॉडफादर बीयर 650 ml. 50 पीस, किंगफिशर बीयर 650 ml. 30 पीस, 8 पीएम व्हीस्की 750 ml. 03 पीस और दिलखुश देशी शराब 600 ml. 160 पीस अवैध शराब जब्त किया गया। बिना लाइसेंस अवैध रूप से शराब के भंडारण और बिक्री के आरोप में अभियुक्त पर प्राथमिकी दर्ज अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

By Admin

error: Content is protected !!