रांंची: यातायात के नियमों का पालन नहीं करनेवाले पुलिस कर्मियों पर आम नागरिकों की तरह ही कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर ट्रैफिक निमयों की अवहेलना का दोषी पाए जाने पर उनसे भी जुर्माना वसूला जाएगा और जरूरी होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
इस संबंध में रांंची वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने आदेश जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि रांंची जिला में पदस्थापित कई पुलिस अधिकारी और कर्मी वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिससे आम लोगों में पुलिस की छवि खराब हो रही है।
एसएसपी ने निर्देश दिया है कि जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाये। यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें। निर्देश की अवहेलना करते पाए जाने पर यातायात नियमों के तहत जूर्माना सहित दोषी कर विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।