• जिला अंतर्गत 34 गोमिया, 35 बेरमो, 36 बोकारो एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में बुधवार 20 नवंबर को होगा मतदान 

रांची/बोकारो: विधानसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत 34 गोमिया, 35 बेरमो, 36 बोकारो और 37 चंदनकियारी विधानसक्षा क्षेत्र के लिए बुधवार को मतदान होगा। सुबह  07 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान होना है। इसे लेकर जिला अंतर्गत कुल 1581 मतदान केंद्रों के लिए मंगलवार को सेक्टर 08-बी स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में बने डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मी पोलिंग बूथों के लिए रवाना हुए।

मतदान कर्मियों के रवानगी तक डिस्पैच सेंटर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद समेत सभी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी  सहित अन्य मुस्तैद रहें।

विधानसभा आम चुनाव के तहत डिस्पैच सेंटर से जिला अंतर्गत कुल 1581 मतदान दलों को विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। जिसमें 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 341 मतदान केंद्रों के लिए 341 मतदान दल, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र के लिए 355 मतदान केंद्रों के लिए 355 मतदान दल, 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र के लिए 588 मतदान केंद्रों के लिए 588 मतदान दल एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए 297 मतदान केंद्रों के लिए 297 मतदान दल रवाना हुए। कुछ रिजर्व मतदान कर्मियों को सभी प्रखंडों में भेजा गया है, जहां आवश्यकतानुसार उपयोग किया जाएगा।

15,07,756 मतदाता करेंगे मतदान

जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 15,07,756 है। इसमें पुरूष मतदाता 7,71,757, महिला मतदाता 7,35,964 अन्य मतदाता 35 शामिल हैं। निर्वाचन के सफल संचालन को लेकर 25 जोनल मजिस्ट्रेट, 205 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 219 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। 15 यूनिक मतदान केंद्र, 06 युवा मैनेजड मतदान केंद्र एवं 23 महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र एवं 37 पर्दानशी मतदान केंद्र बनाया गया है।

829 भवनों में 1581 मतदान केंद्र

विधानसभा आम निर्वाचन के तहत होने वाले चुनाव में कुल 829 भवनों में 1581 मतदान केंद्र बनाया गया है। इसमें 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र के 206 भवनों में 341 मतदान केंद्र, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र के 213 भवनों में 355 मतदान केंद्र, 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र के 205 भवनों में 588 मतदान केंद्र एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के 205 भवनों में 297 मतदान केंद्र बनाया गया है।

 

By Admin

error: Content is protected !!