रामगढ़: बरकाकाना क्षेत्र के गांधी मैदान में दक्षिणेश्वरी काली मंदिर के तर्ज पर दुर्गा पूजा का पंडाल बनाया जा रहा है। जिसकी ऊंचाई 70 फीट और चौड़ाई 60 फीट होगी। पूजा पंडाल की कुल लागत तीन लाख रुपए है। जबकि एक लाख रुपये की लागत से विद्युत सज्जा और 95 हजार रूपये की लगात से 15 फीट की प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है। पश्चिम बंगाल से पहुंचे कारीगर पंडाल को तैयार करने में जुटे हुए हैं। 

पूजा समिति के लोगों ने बताया कि गांधी मैदान में 75 वर्षों से मां दुर्गा की पूजा होती रही है। यहां आकर्षक पंडाल और विद्युत सज्जा के साथ ही साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। बरकाकाना क्षेत्र सहित  दूर-दराज के लोग यहां आते हैं। 

 

By Admin

error: Content is protected !!