साहिबगंज। बाल विवाह रोकथाम और जागरूकता हेतु व्यवहार न्यायालय परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया।
अवसर पर अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम धीरज कुमार विशेष न्यायाधीश सह जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शेखर कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी सह सिविल जज राजेश कुमार श्रीवास्तव, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी आलोक कुमार सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुमित कुमार वर्मा, मुख्य लीगल एड कौंसिल अरविन्द गोयल और अन्य कानूनी सहायता अधिवक्ता रविन्द्र श्रीवास्तवए कामिनी शर्मा, ज्योति कुमारी अमरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, रतन कुमार, एक्सपर्ट मीडिएटर विजय कुमार मौजूद रहे।
वहीं प्रभात फेरी में शामिल स्काउट एण्ड गाईड के कैडिटों, विधार्थियों और पीएलभी द्वारा बाल विवाह रोकथाम का प्रचार-प्रसार किया गया। प्रभात फेरी न्यायालय परिसर से विकास भवन सड़क से गुजरते हुए वापस लौटी। इस दौरान बाल विवाह रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। प्रभात फेरी में अन्य अधिवक्ता, पुलिस बल, सिविल कोर्ट के कर्मचारी भी उपस्थित थे।