Pratibha Samman ceremony was organized in BarkathaPratibha Samman ceremony was organized in Barkatha

विद्यालय में बेहतर सुविधाओं के लिए करूंगा पूरा प्रयास: अमित कुमार यादव

हजारीबाग: परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय गैरा बरकट्ठा के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी, मुखिया पूनम देवी, पंचायत समिति सदस्य सोनिया देवी उपस्थित थे।

सर्वप्रथम विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में मैट्रिक, इंटर विज्ञान एवं कला संकाय में प्रथम दस रैंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि विद्यालय के इन मूलभूत समस्याओं को दूर करूंगा। उन्होंने सफलता पाने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं उन बच्चों को जो अध्ययनरत हैं उन्हें और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।

वहीं जिला परिषद कुमकुम देवी ने कहा कि विद्यालय की समस्याओं को सुलझाने में मैं हर संभव कोशिश करूंगी। अतिथियों ने विद्यालय के परीक्षा परिणाम की सराहना की।

बताया गया कि मैट्रिक परीक्षा में 534 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। जिसमें 482 प्रथम एवं 44 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। प्रथम दस में स्थान पाने वालों में सविता कुमारी एवं संदीप कुमार यादव 94.2 प्रतिशत, राजाराम प्रसाद एवं आर्यन कुमार पांडेय 92.6 प्रतिशत, रौशन कुमार 92 प्रतिशत, कृष्ण कुमार 91.8 प्रतिशत, राहुल कुमार 91.6 प्रतिशत, रीना कुमारी, नीलिमा कुमारी, कुमारी रागिनी 90.8 प्रतिशत, मोहम्मद रिजवान अंसारी 90.4 प्रतिशत, खुशी कुमारी 89.8 प्रतिशत, विवेक कुमार चौधरी 89.2 प्रतिशत, आशीष साव 89 प्रतिशत शामिल हैं।

जबकि इंटर साइंस की परीक्षा में कुल 41 छात्र-छात्राओं ने शामिल हुए थे। जिसमें प्रथम श्रेणी से 40 छात्रों ने सफलता अर्जित की। वहीं एक छात्र अनुपस्थित रहा। जबकि इंटर कला की परीक्षा में 235 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें प्रथम श्रेणी में 146, द्वितीय श्रेणी में एक, तृतीय श्रेणी में एक छात्र उत्तीर्ण हुए। जब 6 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे और एक विद्यार्थी इनकंप्लीट रहा।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक देवकी महतो द्वारा इंटर एवं मैट्रिक के टॉपरों को 1000 रूपये का पारितोषिक प्रदान किया गया। वहीं शिक्षक देवकी महतो ने सविता कुमारी पिता मुरली मोदी को सभी प्रकार की अध्ययन सामग्री देने हेतु गोद लिया है।

वहीं विद्यालय के शिक्षकों ने विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को विद्यालय संबंधी समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि विद्यालय प्रखंड मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर अवस्थित है। फिर भी इसे जोन 4 में रखा गया है जबकि इससे जोन 5 में रखा जाना चाहिए था, विद्यालय में चारदीवारी नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, दूर-दूर से बच्चें विद्यालय में साइकिल से आते हैं अतः साइकिल स्टैंड बनवाया जाए, पानी की व्यवस्था एवं शौचालय की उपलब्धता सहित कई समस्याओं को रखा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजीत रविदास, सुरेश कुमार, शशि कुमार, पवन कुमार वर्णवाल, जोशमें मेरी नाग, प्रवीण कुमार पांडेय, शिव शंकर कुमार, सदाम कुमार, राजू मंडल, राजन कुमार, मयंक पांडेय, वसीम अंसारी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन देवकी महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक रंजीत रविदास के द्वारा किया गया।

By Admin

error: Content is protected !!