रामगढ़: अपर समाहर्ता रामगढ़ कुमारी गीतांजली की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में रामगढ़ जिला अंतर्गत केटेगरी-2 बालूघाटों के समूह की ई-नीलामी से पूर्व प्री-बिड बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक ने उपस्थित सभी को पीपीटी के माध्यम से बालूघाटों के समूह की ई-नीलामी के पंजीयन की प्रक्रिया, पात्रता, निविदा देने की प्रक्रिया, ई-ऑक्शन की प्रक्रिया, तकनीकी निविदा के लिए आवश्यक कागजात, बालूघाटों के आवंटन की प्रक्रिया की जानकारी दी। साथ ही सफल निविदादाता का चयन, सफल निविदादाता के चयन के बाद कि औपचारिकताएं, वैधानिक अनापत्ति, आवंटन विलेख/पट्टा संविदा(डीड) निष्पादन करना, बालू खनन की अनुमति, भुगतान की शर्तें एवं बालू का विक्रय मूल्य आदि के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

इसके उपरांत अपर समाहर्ता रामगढ़ कुमारी गीतांजली ने एक-एक कर उपस्थित सभी निविदादाताओं को निविदा करने में आ रही सममस्याओ का समाधान किया एवं कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल, सहायक सूचना विज्ञान पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!