• बालक वर्ग अंडर 14 में कैथोलिक आश्रम भुरकुंडा और अडंर 17 में उच्च विद्यालय सौंदा ‘डी‘ ने जीता फाइनल

• अंडर 17 बालिका वर्ग में हाई स्कूल बरघुटुवा ने मारी बाजी 

रामगढ़: खेलो झारखंड 2023 के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय प्री- सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच कैथोलिक आश्रम भुरकुंडा में आयोजित किया गया।

प्रतियोगिता के फाइनल मैच बालक अंडर 14 वर्ग में कैथोलिक आश्रम भुरकुंडा बनाम कन्या मध्य विद्यालय भुरकुंडा के बीच खेला गया। जिसमें कैथोलिक आश्रम भुरकुंडा ने कन्या मध्य विद्यालय भुरकुंडा को 2-0 से पराजित कर दिया। अंडर-17 बालक वर्ग में उत्क्रमित हाई स्कूल सौन्दा डी बनाम उत्क्रमित हाई स्कूल बीचा के बीच खेला गया। जिसमें उत्क्रमित हाई स्कूल सौन्दा डी ने उत्क्रमित हाई स्कूल बीचा को 3-2 से पराजित कर दिया।

वहीं अंडर-17 बालिका वर्ग में उत्क्रमित हाई स्कूल बरघुटुवा बनाम उत्क्रमित हाई स्कूल पाली के बीच खेला गया। जिसमें उत्क्रमित हाई स्कूल बरघुटुवा ने उत्क्रमित हाई स्कूल पाली को 2-1 से पराजित कर दिया। फाइनल मैच के विजेता और उपविजेता टीम को अतिथियों द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के फाइनल मैच के बालिका वर्ग में उत्क्रमित हाई स्कूल बरघुटुवा की टीम के विजेता होने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार राय ने बच्चों एवं खेल शिक्षक पंकज कुमार राय को बधाई दी है। टीम के साथ शिक्षक उमेश करमाली एवं रूमा लिंडा को भी उनके योगदान के लिए बधाई दी है।

By Admin

error: Content is protected !!