लोकसभा क्षेत्र के पांचों विधानसभा के सभी प्रखंडों में होगा नमो फुटबॉल टूर्नामेंट
हजारीबाग: सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से नमो फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 की तैयारियां पूरी कर ली गई है। लोकसभा क्षेत्र के पांचों विधानसभा क्षेत्र के सभी 22 प्रखंडों में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने इसे लेकर सोमवार को रक्षाबंधन के अवसर पर एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर बताया कि हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में सांसद खेल महोत्सव -2024 के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का विस्तार किया जायेगा। इसबार लोकसभा क्षेत्र के करीब 1,000- 1500 (एक हज़ार-पंद्रह सौ) टीम के 15,000- 20,000 (पंद्रह हज़ार-बीस हज़ार) खिलाडियों का समागम इस टूर्नामेंट में होने जा रहा है। नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2024 के प्रथम चरण की शुरुआत आगामी 21 अगस्त को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोला प्रखंड से होगा। द्वितीय चरण आगामी 25 अगस्त को मांडू विधानसभा क्षेत्र के कुजू से होगा। इसकी तैयारी नमो खेल श्रृंखला समिति द्वारा पूरी कर ली गई है। हर वर्ष की भांति इस बार भी इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी फुटबॉल टीम को प्रोत्साहन हेतु एक-एक फुटबॉल और सभी खिलाड़ियों को आकर्षक नमो जर्सी भेंट किया जाएगा।
टूर्नामेंट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वर का लोकल के अभियान को चरितार्थ करते हुए हजारों जर्सी के स्टिचिंग और प्रिंटिंग का जिम्मा भी हजारीबाग के न्यू एरिया रोड, पंचमुखी मंदिर के समीप अवस्थित एक स्थानीय स्टिचिंग यूनिट को दिया गया है। जहां दर्जनों महिला कार्यक्रम के द्वारा आकर्षक रंगों के नमो जर्सी को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है। प्रत्येक चरण के विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप 25,000 रुपए नगर और आकर्षक नमो ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 15,000 नगद और आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंट किया जाएगा। नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन और समापन को समारोह के रूप में आयोजित कर स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान कर उन्हें भी प्रोत्साहित किया जायेगा। सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि इस बार पहली बार यह निर्णय लिया जा रहा है कि टूर्नामेंट के सभी 22 प्रखंडों के विजेता टीमों का एक प्रतिस्पर्धा हजारीबाग में नमो चैंपियन ट्रॉफी के नाम से आयोजित होगा जिसके विजेता को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया की फुटबॉल टूर्नामेंट के साथ ही अन्य खेलों में भी प्रतिस्पर्धा का आयोजन कर खेल- खिलाड़ी और खेल प्रेमियों को सम्मान दिया जाएगा। टूर्नामेंट में महिला टीमों के बीच भी प्रतिस्पर्धा होगी। संवाददाता सम्मेलन का विषय प्रवेश हजारीबाग के भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानन्द सिंह और धन्यवाद ज्ञापन रामगढ़ जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने किया। नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2024 के बाबत कार्यक्रम की विवरणी बंटी तिवारी ने प्रेस के समक्ष रखा ।
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर खेल- खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के सम्मान के लिए नमो खेल श्रृंखला के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के एक नए स्वरूप का आगाज होने जा रहा है जिसकी दस्तक संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में होगी और हर गांव में इसकी गूंज सुनाई देगी। टूर्नामेंट के शुभारंभ और समापन के मौके पर कई दिग्गज और गणमान्य लोग शामिल होंगें। टूर्नामेंट के दौरान मैदान का आकर्षक साज-सज्जा, आतिशबाजी, मैदान में ताशों की तड़तड़ाहट, स्थानीय कलाकारों के पावों की थिरकन द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य, स्थानीय प्रशासन, प्रेस/मीडिया और जनप्रतिनिधि के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला और महिला टीमों के बीच रोमांचक मैच का आयोजन होगा। टूर्नामेंट के सफल संचालन हेतु कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त रेफरी और उद्घोषक भी शामिल होंगे। सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में फुटबॉल के खोए हुए क्रेज को वापस जीवंतता प्रदान करने के साथ हर गांव- कस्बों में फुटबॉल के खेल के रोमांच से युवाओं और खेल प्रेमियों को जोड़कर उन्हें एक बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करना है ताकि यहां से अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ सकें और असामाजिक गतिविधियों से दूरी बनाकर स्वस्थ्य शरीर का निर्माण कर खेल के क्षेत्र में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के नाम राज्य, देश और विश्व में रोशन कर सकें। उन्होंने यह भी कहा की जी प्रखंड में जिस खेल का चलन होगा उसे बढ़ावा दिया जाएगा ।
मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह,रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, हजारीबाग के भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजकरण पांडेय, सुनील मेहता, दामोदर सिंह, अरविंद कुमार पप्पू, साक्षी राणा, भाजपा नेता सुदेश चंद्रवंशी, शिवशंकर गुप्ता, अनिल मिश्रा, दिनेश सिंह राठौर, विजय कुमार, बबन गुप्ता, अशोक कुशवाहा, विनोद भगत, विजय चौधरी, दिलीप गोप, रिंकू वर्मा, अजय पांडेय, अनिल पांडेय, सत्येंद्र सिंह, विनोद ओझा, विक्रमादित्य, रवि यादव, बंटी तिवारी, जयप्रकाश, विजय वर्मा, नंदकुमार नंदू , राजू सिंह , अविनाश कुमार सोनू, अशोक कुशवाहा, बालदेव बाबू, अपूर्व वीर, विवेक जोशी, विशेषांक वर्मा, नमो खेल श्रृंखला से जुड़े रंजित कुमार सिन्हा, दिनेश सिंह, अविनाश कुमार सोनू, रितेश सिन्हा, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।