रामगढ़: भुरकुंडा के पटेल नगर स्थित कोलफील्ड मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय में रविवार को सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्रीय कमेटी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता रामाकांत दुबे ने की। बैठक में मजदूरों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस दौरान क्षेत्रीय सचिव अशोक गुप्ता ने कहा कि सीसीएल क्षेत्र अंतर्गत सभी परियोजना में मजदूरों के लंबित पड़े पदोन्नति सहित कई समस्याएं है। पानी-बिजली की समस्या है। क्वार्टरों की स्थिति भी जर्जर है। वही क्षेत्रीय सेफ्टी बोर्ड सदस्य संजय यादव ने कहा कि परियोजनाओं में सुरक्षा नियमों की अवहेलना हो रही है, इसकी बराबर जांच कर ठोस पहल करनी चाहिए। बैठक में भुरकुंडा शाखा सचिव पप्पू सिंह ने कहा कि पेमेंट स्लिप प्रायः विलंब से मिलता है और स्लिप में आये दिन गड़बड़ी सामने आती है। जिससे कर्मियों को परेशानी होती है।
बैठक में उरीमारी सचिव विनोद साव, सयाल सचिव सुजीत पटेल, बिरसा सचिव सुधीर सिंह, हरिशंकर पांडेय, सुरेन्द्र ठाकुर, मनोज कुमार, सुनील, बाबुनंदन, प्रदीप उरांव सहित अन्य मौजूद थे।