रांची: जन सहभागी विकास केंद्र एवं स्विच ऑन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन सेंट्रल एकेडमी विद्यालय कांके रोड रांची में शनिवार को किया गया।
अवसर पर बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं वायु प्रदुषण विषय पर भाषण प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में आयुष, तनु, अयान एवं भाषण प्रतियोगिता में सना प्रवीण, श्रेया शर्मा, पियुष कुमार ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्लास्टिक को कहें ना कैंपेन को लेकर स्कूली बच्चों के बीच कॉटन बैग का वितरण किया गया।
मौके पर स्विच ऑन फाउंडेशन के महेश कुमार ने कहा कि बढ़ता हुआ वायु प्रदूषण कई घातक रोगों (कैंसर, हार्टअटैक, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, गुर्दें की बीमारियाँ आदि) और मृत्यु का कारण बन रहा है। बहुत से महत्वपूर्ण पशुओं और पेड़-पौधों की प्रजातियां इस ग्रह से पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में हानिकारक गैसों का बढ़ना, अम्लीय वर्षा और ओजोन परत के क्षरण का कारण बन रहा है।
वहीं सेंट्रल एकेडमी विद्यालय कांके रोड रांची के प्राचार्य एके रॉय ने कहा कि पृथ्वी के वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, उसके कारण पृथ्वी की रक्षा करने वाली ओजोन परत पतली होती जा रही है। जिसके कारण सूची से आने वाली हानिकारक किरणें सीधी हमारे ऊपर पड़ती है, जिससे त्वचा का कैंसर जैसी बीमारियाँ हो रही है।
उन्होंने कहा कि वायु में प्रदूषण की मात्रा अधिक होने के कारण पृथ्वी का संतुलन भी बिगड़ रहा है। आए दिन कोई ना कोई आपदा आती रहती है, इसका कारण प्रदूषण ही है अगर हमें हमारे वातावरण को बचाना है, तो वायु प्रदूषण को कम करना होगा। इस दौरान विद्यालय परिसर में बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा कई पौधे भी लगाएं गए।
कार्यक्रम के दौरान जन सहभागी विकास केन्द्र की ज्योति सिंह ने कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। हमें पेट्रोलियम की जगह प्राकृतिक गैसों का इस्तेमाल करना चाहिए।औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना रिहायशी इलाकों से दूर होनी चाहिए, लम्बी चिमनी का प्रयोग करने के लिये प्रोत्साहित करना चाहिये।
उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण को जड़ से खत्म करना हम सब का दायित्व है। वायु प्रदुषण एक विकराल समस्या है, जो हमारे अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह है। अतः सरकार के साथ ही साथ प्रत्येक नागरिक को इस प्रदुषण से निजाद पाने के लिए प्रयास करना चाहिए।
मौके पर मुख्य रूप से कार्यक्रम समन्वयक मीनाक्षी सिंह, श्रावणी मजुमदार, अनामिका मिश्रा, स्मिता सरकार, नम्रता राज सहित कई लोग मौजूद थे।