रामगढ़: भदानीनगर के कोल कंपनी स्थित आईएजी ग्राउंड के समीप शुक्रवार को रिटायर्ड सूबेदार एचएन यादव के द्वारा कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एचएन यादव और संचालन राज करमाली ने किया।
कार्यक्रम में रामगढ़ सैनिक हॉस्पिटल के सीओ कर्नल विवेक उपाध्याय, मेजर आर.एन. मिश्रा, एस.पी. सिंह और गोविंद राजवर्मा शामिल हुए। अतिथियों के आगमन पर एचएन यादव ने बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। समारोह के दौरान कारगिल युद्ध के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरूआत पुजारी अमेन्द्र तिवारी द्वारा विधिवत पुजन हवन कर की कई। वहीं बतौर मुख्य अतिथि कर्नल विवेक उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित किया।
अवसर पर उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों की याद में कारगिल विजय दिवस मना रहे हैं जिन्होंने कश्मीर के कारगिल सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों द्वारा कब्जा किए गए क्षेत्र में तिरंगा लहराया। उन्होंने कहा कि जो सैनिक इस ऑपरेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए जो आज की तारीख में हमारी यादों में समाए हुए हैं और शहीद हो गए हम उनको शत-शत नमन करते हैं।
वहीं कार्यक्रम में सीसीएल बरका सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने शहीद वीरों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि कारगिल के युद्ध में हमारे वीरों ने अदम्य साहस और शौर्य से जीत हासिल किया था। युद्ध में सैनिकों के बलिदान को देशवासी हमेशा याद रखेंगे।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए। जिससे पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। मौके पर सीपी संतन, मनोज राम, निशि पांडेय, बबीता पांडेय, रमाशंकर पांडेय, योगेश दांगी, प्रवीण राजगढ़िया, अशोक चौहान, राजन करमाली, राज किशोर पांडेय, विजय सहित कई मौजूद रहे।