बड़कागांव (हजारीबाग): कर्णपुरा महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय गीत दिवस पर सेमिनार और “वंदे मातरम्” गायन का आयोजन इतिहास विभाग के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. कीर्ति नाथ महतो ने की। अवसर पर उन्होंने कहा कि वंदे मातरम का अर्थ होता है, मैं तुम्हें नमन करता हूं मां। इसका उद्देश्य मातृभूमि के प्रति प्रेम और देश भक्ति की भावना को जागृत रखना है। वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मार्खम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स के डॉ. दशरथ यादव शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् हमारा राष्ट्रीय गीत है। जिसके माध्यम से हम भारत मां की स्तुति करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन प्रो.सुरेश महतो ने किया। सेमिनार को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ.अन्नु कुमारी ने किया। अवसर ऊपर डॉ. निरंजन प्रसाद नीरज, प्रो.फजरूद्दीन अहमद, प्रो. नरेश कुमार दांगी, प्रो.ऋतुराज दास, डॉ. ललिता कुमारी, प्रो.लालदेव महतो समेत छात्र-छात्राओं में रूबी कुमारी, प्रियांशु कुमारी, उर्मिला कुमारी, नेहा कुमारी, रोहित कुमार, कैलाश कुमार महतो सहित कई छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
