रामगढ़: जिलान्तर्गत “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत डालसा सभाकक्ष में जिला समाज कल्याण विभाग और डालसा के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो द्वारा अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम के उद्देश्य मिशन शक्ति योजना, चिन्हित बाल विवाह निषेध पदाधिकारीयों के बारे जानकारी दी गयी। साथ ही किशोरियों एवं महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक अधिकारों की भी जानकारी दी गयी।
अवसर पर डालसा सचिव अनिल कुमार के द्वारा विभिन्न कानूनी आयामों महिलाओं के मूलभुत अधिकार एवं कर्त्तव्य के साथ-साथ P.C PNDT Act. के बारे में जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सभी PLV पारा लीगल वालंटियर को निर्देश दिया गया कि घर-घर जाकर इस संर्दभ में जागरूकता अभियान चलायें। कार्यक्रम में डालसा के अधिवक्ता Chief LADC सुजित कुमार सिंह ने JJ Act., Pocso Act, बालश्रम एवं बाल विवाह के कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। डालसा अधिवक्ता Assi. LADC अभिनव कुमार द्वारा Pocso Act, के बारे में एवं निःशूल्क अधिवक्ता प्रदान किये जाने हेतु विभिन्न उपबंधों पर प्रकाश डाला। अधिवक्ता Assi. LADC मोहन कुमार के द्वारा बाल विवाह अधिनियम के तहत कानुनी जानकारी दी गयी। डालसा अधिवक्ता Deputy LADC रामजी के द्वारा डायन प्रथा, घरेलू हिंसा, सम्पति अधिकार अधिनियम पर विभिन्न कानूनी पहलुओं को विस्तार से बतलाया गया।
कार्यक्रम में आगे सभी ने बाल विवाह उन्मूलन की शपथ ली और बाल विवाह मुक्त झारखण्ड के परिपेक्ष्य में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का संचालन हिमांशी एवं चाइल्ड राईट कार्यक्रर्ता राजनन्दनी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी, कर्मी विशेष रूप से विधि अधिकारी श्री रणजीत कुमार, संरक्षण पदाधिकारी, श्रवण कुमार एवं अन्य कर्मीगण, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारीगण, सभी महिला पर्यवेक्षिका, पारा लिगल वोलेन्टियर, सेविका, सहायिका, एनजीओ अग्रगती की प्रतिनिधि किरण दत्ता एवं चाईल्ड हेल्प लाईन के कर्मीगण उपस्थित थे।
