पर्यावरण संरक्षण में सबका योगदान है जरूरी  :  प्राचार्य

बरकाकाना: डीएवी पब्लिक स्कूल बरकाकाना में एक जुलाई से छह जुलाई तक वन महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को छात्रों और शिक्षकों ने हर रंग का परिधान धारण कर मानव श्रृंखला बनाकर ‘डीएवी’ और ‘वन महोत्सव’ लिखा।  कार्यक्रम का संचालन  शिक्षिका श्वेता यादव ने किया।

Program organized under Van Mahotsav at DAV Barkakana

अवसर पर 10वीं की छात्रा सगुण ने वन महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं सातवीं की छात्रा हरसिमरत कौर और चौथी कक्षा की श्रेया ने प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर कपड़े का झोला बनाकर प्राचार्य मुस्तफा मजीद को भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने ‘आओ मिलकर हम वृक्ष लगाए, धरती मां का करें उपकार’ गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के अतिथि सह क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यावरणविद् उपेन्द्र पांडेय ने प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाली हानियों और उनसे बचने के उपायों पर चर्चा की। वहीं प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा माजिद ने बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा और प्लास्टिक परित्याग की शपथ दिलाई।

सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा माजिद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में हर किसी का योगदान आवश्यक है।  हमें एक बार पुनः भौतिकवादी युग से प्रकृति की ओर लौटना होगा। हमें पर्यावरण में आसानी से घुलने वाले पदार्थों का उपयोग करना होगा। कपड़े के थैले का उपयोग करना होगा और  प्लास्टिक को ‘ना’ कहना होगा। अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका सहित कई विद्यार्थी शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!