त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन के प्रति जताई नाराजगी

रामगढ़: अबुआ आवास के लाभुकों के चयन में घोर अनियमितता का आरोप लगाते हुए पतरातू प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रखंड कार्यालय पर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। जिसमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया संघ पतरातू उपाध्यक्ष किशोर कुमार  महतो और संचालन मुखिया गिरिजेश कुमार ने किया। धरना-प्रदर्शन के माध्यम से कहा गया कि पंचायतों में ग्राम सभा के माध्यम से अबुआ आवास योजना के योग्य लाभुकों का चयन किया गया और स्वीकृति के सूची अधिकारियों को सौंपी गई थी। इधर, प्रखंड के अधिकारी कोर्डिनेटर के माध्यम से मनमानी करते अपने हिसाब से नये लाभुकों का चयन कर रहे हैं। कई लोग  अबुआ आवास योजना के लिए आहर्ता नहीं रखते हैं, बावजूद इसके वैसे लोगों का चयन किया जा रहा है। जो भारी अनियमितता की ओर इशारा कर रहा है। योजना को लेकर इस प्रकार की अनियमितता से पंचायत प्रतिनिधियों में खासा रोष है।

Protest at Patratu block headquarters regarding Abu Awas Yojana

हनुमानगढ़ी पंचायत की मुखिया नूतन सिंह ने कहा कि ग्राम सभा से चयनित लाभुकों को ही अबुआ आवास योजना की स्वीकृति मिलनी चाहिए। अनियमितता बरतने पर पंचायत प्रतिनिधि चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे। कहा कि शहरी क्षेत्र के भूमिहीन गरीबों को भी योजना से जोड़ा जाना चाहिए। सरकार आपके द्वार शिविर में कई जरूतमंदों ने आवेदन दिया है। जिन्हें आवास की स्वीकृति नहीं दी जा रही है।

कटिया पंचायत के मुखिया किशोर कुमार महतो ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्राम सभा में जिन लाभुकों का चयन किया है, आवास उन्हें ही मिलना चाहिए। इधर, चयनित लाभुकों की जगह अनियमितता कर अयोग्य लाभुकों का भी चयन किया जा रहा है, जो सही नहीं है। योजना पर पारदर्शिता के साथ इमानदारी से काम होना चाहिए।

वहीं भुरकुंडा पंचायत के मुखिया ने कहा कि भुरकुंडा में लगे सरकार आपके द्वार शिविर के माध्यम से 48 जरूतमंदों ने अबुआ आवास योजना के तहत आवेदन जमा कराया था। इधर, सीसीएल क्षेत्र कहकर सभी का आवेदन रद्द कर दिया गया है। जबकि ये गरीब परिवार झारखंड के निवासी है और भूमिहीन भी है। यदि सरकार ऐसे हासिये पर खड़े जरूतमंदों को अबुआ आवास योजना का लाभ नहीं दे सकती है तो शिविर में गरीबों का मजमा जुटाने और ऐसे शिविर लगाने का फिर क्या औचित्य है।

Panchayat representative giving memorandum to BDO

वहीं धरना प्रदर्शन के उपरांत राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने धरने पर बैठे पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत की। इधर, पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि शनिवार को रामगढ़ उपायुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा। 

धरना प्रदर्शन में प्रखंड प्रमुख कौशल्या देवी, प्रतिनिधि सीताराम मुंडा, वीरेंद्र मुंडा, विजय मुंडा, अजय पासवान, सुनील सिंह, अभिलाषा देवी, सोनामती देवी, संदीप उरांव, विकास नायक, नीलम देवी, जगेश्वर मुंडा, जगदीश साव, रोहित सोनी, व्यास पांडेय, वीरेंद्र झा, किशोर कुमार महतो, कामेश्वर साव सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!