Protest in Santhal against 60-40 planningProtest in Santhal against 60-40 planning

रांची: संथाल परगना में शनिवार को 60:40 नियोजन नीति के विरोध में आदिवासी, मूलवासी और छात्र संगठनों ने बंद बुलाया। जानकारी के अनुसार ढोल नगाड़ों के साथ  बड़ी संख्या में विद्यार्थियो ने जगह-जगह चक्का जाम, नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के विरोध में भी नारेबाजी की गई

दुमका सहित साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा में बंद का असर देखने को मिला। दुमका बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा। बंद समर्थकों ने सड़क पर वाहनों का परिचालन ठप करा दिया। जगह-जगह गाड़ियों की कतार लग गई। बंद के दौरान अधिकांश दुकानें बंद रही। अन्य जिलों में भी बंद का असर देखा गया। 

वहीं विधि-व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी चौकस रही। बंद शांतिपूर्ण बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार के अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

By Admin

error: Content is protected !!