पुलिस और पब्लिक का संबंध बेहतर और मजबूत हो : गौरव गोस्वामी

रामगढ़: बरकाकाना पुलिस के सौजन्य से सीसीएल मैदान बरकाकाना में आयोजित दो दिवसीय पब्लिक-पुलिस फ्रेंडली क्रिकेट मैच का रविवार को समापन हुआ। आयोजन के दूसरे दिन रविवार को पुलिस-पब्लिक फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में पब्लिक इलेवन ने पुलिस इलेवन को हरा दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू गौरव गोस्वामी शामिल रहे।मैच में पुलिस टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए पुलिस टीम ने कुल 14 ओवरों में नौ विकेट खोकर 93 रन बनाए। वहीं जबावी पारी में पब्लिक इलेवन ने 9 विकेट के गंवाकर मैच के अंतिम ओवर में एक गेंद शेष रहते लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीपीओ पतरातू गौरव गोस्वामी ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया। बेस्ट फील्डर का पुरस्कार पुलिस टीम के मेजर मंटू यादव को दिया गया। बेस्ट विकेट कीपर का पुरस्कार भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता को मिला। बेस्ट कैचर शाकिब को दिया गया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज पब्लिक टीम के राजा खान और मैन ऑफ द मैच सुनील दास घोषित किए गए।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू गौरव गोस्वामी ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच संबंध बेहतर और मजबूत हो, यही आयोजन का उद्देश्य है। दोनों ही टीमों ने काफी उम्दा खेल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए। प्रयास यह भी हो कि इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से सामाजिक जागरूकता के सार्थक संदेश भी प्रचारित हों। साथ ही अन्य खेलों में भी पुलिस-पब्लिक के बीच मैत्रीपूर्ण प्रतिस्पर्धाएं हों।

मौके पर पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, पुअनि अख्तर अली, समाजसेवी हरिरत्नम साहू, संजय लाला, कुश श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।

बताते चलें कि कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार को स्थानीय पब्लिक की दो टीमों के बीच मुकाबला हुआ। मैच की विजेता टीम का फाइनल मुकाबला रविवार को रामगढ़ पुलिस टीम से हुआ।

By Admin

error: Content is protected !!